गणेश पूजन के साथ ऐतिहासिक नुमाइश मेले का शुभारंभ

Share

हरदोई। जिले की ऐतिहासिक नुमाइश मेले का शुभारंभ रविवार को गणेश पूजन के साथ हुआ। नुमाइश मैदान में होने वाली रामलीला की शुरूआत वैदिक मंत्रों व हवन पूजन के साथ हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने रामलक्ष्मण की आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरूआत की। वृंदावन के आए कलाकारों ने रामलीला का मंचन करते हुए भजन कीर्तन किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, मुकेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, कृष्ण अवतार दीक्षित, (वाले बाबू) अमलेंद्र नाथ मिश्र (मांटी बाबू), प्रेम शंकर द्विवेदी, राकेश गुप्ता, राम प्रकाश शुक्ला, अमित बाजपेई, सुधींद्र नाथ मिश्र, उमेश चंद्र मिश्र ,आशीश पांडे, सतीश चंद्र, पुनीत द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, समीर शुक्ला, मुनेंद्र सिंह, संजय शुक्ला, के डी शुक्ला, अमित बाजपेई, मनोज शुक्ला, गौरव दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, राजेश कुमार कश्यप , वीरेंद्र कुमार कश्यप आदि गणमान्य नागरिक पुरुष व महिलाएं, बच्चे बड़ी संख्या मैं मौजूद रहे।