अमेठी जनपद के लिए बड़े हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है कि परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ के दिनांक – 20 दिसम्बर 2023 गौरीगंज में धर्मसभा के दौरान दिये गये आदेशानुसार अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज दयाला पुर में ज्योतिर्मठ बद्रीकाश्रम – हिमालय के कार्यालय का शुभारंभ दिनांक -14 जनवरी 2024 दिन रविवार मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर दोपहर 1 बजे क्षेत्र के गणमान्यजन की उपस्थिति में सनातन धर्म को और मजबूती प्रदान करते हुए पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 का कार्यालय गौरीगंज जामों रोड़ स्थित राकेश ट्रेडर्स पर खुल गया है। जिसमें सनातन धर्म से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने धार्मिक प्रश्नों का उत्तर पूज्य शंकराचार्य भगवान से पूछ सकता है। जिसका जवाब स्वयं पूज्य श्री शंकराचार्य भगवान देंगे।
जी- जान से तैयारियों में जुटे युवा शक्ति टीम
पहली बार गौरीगंज आगमन पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पूज्य शंकराचार्य भगवान ने 20 दिसंबर 2024 को गौरीगंज अमेठी में ज्योतिर्मठ बद्रीकाश्रम के धर्मांसंद प्रतिनिधि के रुप में राकेश तिवारी को मनोनीत करते हुए कार्यालय खोलें जाने की घोषणा किया था।उसी क्रम में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामी श्री के प्रेरणा से भगवान श्री गणेश जी के पूजन करने के पश्चात कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें 19 दिसंबर को पूज्य शंकराचार्य भगवान के आगमन के समय जी- जान से तैयारियों में जुटे युवा शक्ति टीम 11 को पूज्य शंकराचार्य भगवान की प्रेरणा से सम्मानित किया गया। जिससे आने वाली युवा शक्ति को प्रेरणा मिलती रहे। राकेश तिवारी ने बताया है कि कार्यालय प्रभारी हरि प्रसाद द्विवेदी जी (पूर्व प्राचार्य) के समक्ष उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति सनातन धर्म से संबंधित प्रश्न को मौजूद रजिस्टर में दर्ज करवा सकता है। जिसका जबाब स्वयं पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 जी देंगे।
जनपद मुख्यालय गौरीगंज में एक विशाल धर्मध्वजा की स्थापना
तिवारी ने बताया कि ये हर अमेठी वासी के लिए गौरव की बात होगी कि सनातन धर्म से संबंधित जो भी लोगों के मन में प्रश्न है उसका पारम्परिक पीठ से सनातन धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु से जबाब मिल रहा है। आप सभी को अब धार्मिक प्रश्नों को लेकर परेशान होने की अब ज़रुरत नहीं है। ये हम सबका परम् सौभाग्य होगा।तिवारी ने कहा कि कार्यालय खुलने से जिले वासियों को पूज्य शंकराचार्य भगवान का सानिध्य मिलता रहेगा और हम सब सदैव परम्परागत पीठ से जुड़े रहेंगे,और आने वाले समय में आप सब लोगों के सहयोग से जनपद मुख्यालय गौरीगंज में एक विशाल धर्मध्वजा की स्थापना की जायेगी। उस समय स्वयं पूज्य शंकराचार्य भगवान स्वामीश्री का तीन दिवसीय आगमन होगा और विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।उक्त शुभ अवसर पर उपस्थित, हरिकृष्ण तिवारी, संजय दुबे, चन्द्र मोहन तिवारी, गोलू पंडित, सोनू तिवारी, राम बक्स यादव राजेश अग्रहरि, आदि सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भगवान बद्री विशाल से सभी ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों जिले वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए भव्य प्रसाद वितरण के साथ मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं।