किसान देगा पैसा तभी नापा जाएगा उसका खेत- राजस्व निरीक्षक

Share

 

अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज से घूंस लेने का मामला प्रकाश में आया है जहां पर कानूनगो के सह पर उनके मुंशी का घूंस लेते एक वीडियो वाइरल हुआ है। पीड़ितों का आरोप है की डीएम, एडीएम,एसडीएम के आदेशों को ताक पर रखकर कानूनगो जगदीश विश्वकर्मा तड़ातड़ रुपए की मांग करते हैं। कानूनगो जगदीश विश्वकर्मा गौरीगंज तहसील में कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं,कानूनगो ने रुपए की लेनदेन के लिए प्राइवेट मुंशी ताड़क नाथ तिवारी को रखा हुआ है जो कि एक ,एक पैमाईश के लिए 5 हजार से 10 हजार तक की मांग करते हैं।

राजस्व निरीक्षक के मुंशी का घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल राजस्व विभाग में मचा हड़कंप 

वहीं एक वीडीओ कानूनगो के मुंशी का वायरल है जिसमे गरीब किसान से पैसे लेते हुये साफ नजर आयें हैं। वा कानूनगो के द्वारा कहा जा रहा है की जिससे पैसे मिलें खटाखट उनका खेत नापगें फटाफट यह कहते हुये वीडियो में हुए कैमरे में कैद हो गए हैं, कड़क नोट के साथ मुंशी जी कानून गो को बताते हैं की इसमें तड़ातड पैसे मिल चुके हैं और पैमाईश के लिए चलना है वहीं दूसरी वीडीओ में स्वयं कानूनगो जगदीश द्वारा कहा जा रहा है जिसमे तड़ातड रुपया मिले उसी को चलो लेखपाल नापने। पीड़ितों का आरोप है, की पैसे की मांग न पूरी कर पाने पर कानूनगो द्वारा कोई सुनवाई नही की जाती और न ही खेत नापा जाता है।