कुर्बानी के अवशेषों को खुले में न फेंके : रूफी बाबा

Share

रूफी बाबा ने ईद-उल-अजहा पर पेश की मुबारकबाद

लखनऊ। मखदूम शाहमीना फाउंडेशन के नायब सदर सैयद अतीक अहमद उर्फ रूफी बाबा ने ईद उल अजहा के मौके पर देश व प्रदेश के सभी लोगों को मुबारकबाद दी है।

उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व हमें कुर्बानी देने का पैगाम देता है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि ईद उल अजहा का पर्व आपकी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें।

शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग कुर्बानी करवाते हैं, इसलिए कुर्बानी के अवशेषों को खुले में न फेंके।

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया है नगर निगम की ओर से जगह-जगह कूड़ेदान रखे जाएंगे जिसे निगम की गाड़ियां उठा कर ले जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हालत में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें।

इसके अलावा लोग शांति व अमन के साथ मिलजुल कर त्योहार को मनायें। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो।