तीन वर्षीय छठे सेमेस्टर की परीक्षा पांच और सात जून को अब नहीं होगी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के मद्देनजर कई विषयों के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। जिनका संशोधित शेड्यूल विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
कंपनी सचिव संस्थान की परीक्षाओं के कारण बदली डेटशीट
एलयू में एबीवीपी समेत अन्य छात्रों ने एलएलबी तीन वर्षीय छठे सेमेस्टर की पांच व सात जून को प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि संशोधन को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। जिसके पीछे भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की परीक्षाओं का हवाला दिया गया था। जिसे परीक्षा विभाग ने गंभीरता से लेकर परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर दिया है। अब पांच व सात जून को एलएलबी छठे सेमेस्टर के किसी भी विषय की परीक्षा नहीं होगी। इसी तरह मास्टर ऑफ पॉप्युलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, एमए क्रिमिनोलॉजी और सोशल वर्क के परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव कर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित शेड्यूल देख सकते हैं।
बीएड छह और एमएड की परीक्षाएं 11 जून से
एलयू में सम सेमेस्टर परीक्षा-2024 के तहत बीएड, एमएड और एमए शिक्षाशास्त्र का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 21 जून व चतुर्थ सेमेस्टर की 14 जून को होगी। इसी तरह एमएड दूसरे सेमेस्टर की 11 से 22 जून और चतुर्थ की 12 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी। वहीं एमए शिक्षाशास्त्र दूसरे व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 से 22 जून तक कराई जाएगी।