पूर्व एम,एल,सी दीपक सिंह समेत दो पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

Share

 

अमेठी जनपद में रविवार को देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई थी। पूर्व कांग्रेस एम,एल,सी दीपक सिंह और उनके सहयोगियों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी।घटना के बाद पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर भाले सुल्तान थाने में पूर्व एम,एल,सी दीपक सिंह, भरत सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।पूरा मामला भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के थौरी चौराहे का है, जहां रविवार को देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी के,ए,ल शर्मा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रानीगंज में प्रचार करने गए थे।

रोड शो के दौरान हुई मारपीट भाजपा कार्यकर्ता के तहरी पर केस दर्ज 

प्रचार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करने लगे। जब कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो थौरी के पास पहुंचा तो वहां पर भाजपा नेता राजेश्वर प्रताप सिंह, सुनील सेठ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।नारेबाजी करने में भिड़े भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गाड़ी से उतरते ही दीपक सिंह और शादीपुर गांव के भरत कुमार ने स्मृति इरानी मुर्दाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसका विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता सुनील सेठ, अभिषेक और हरि प्रसाद से कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई थी। मारपीट में भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें आई।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छानबीन में  जुटी पुलिस 

देर रात भाजपाइयों ने तहरीर दी देर रात भाजपा कार्यकर्ता सुनील सेठ की तहरीर पर कांग्रेस के पूर्व एम,एल,सी दीपक सिंह, भरत कुमार और दो अज्ञात के खिलाफ भाले सुल्तान थाने में धारा 323, 325, 352 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, एक अन्य हरी प्रसाद पासी की तहरीर पर सलमान और सराफत के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। भाले सुल्तान एसएचओ राजकुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।