जेल में गैंग बनाकर लूटपाट,सरगना समेत चार शातिर गिरफ्तार

Share

लखनऊ। आशियाना इलाके में ऑटो चालक अनिल पाण्डेय को गोलीमार कर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

जेल के अंदर बने इस लुटेरों के गैंग ने पिछले एक माह में पांच लोगों को अपना शिकार बनाया। आशियाना, काकोरी और सारोजनीनगर पुलिस के संयुक्त टीम ने इस गिरोह की धरपकड़ कर लूट का माल और घटना में प्रयुक्त बाइक व असलहा बरामद किया है।गिरोह के सरगना के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई के साथ लूट समेत 13 मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देकर अंडरग्राउंड हो जाते थे। गिरोह में शामिल दिल्ली का रहने वाला एक सदस्य फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : UP: तफ्तीश के पन्नों में महिलाओं की मौत के राज दफन !

ऑटो चालक को गोलीमार लूट समेत पांच घटनाओं को खुलासा

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आशियाना, काकोरी और सारोजनीनगर इलाके में गिरोह द्वारा लूटपाट की वारदातों का अंजाम देते की घटनाएं हो रही थी।

आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक ही हुलिए के लुटेरों की फुटेज सामने आ रही थी। खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम कड़ी से कड़ी जोड़ लुटेरों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान सर्विलांस व मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि औरंगाबाद अंडर के पास कुछ संदिग्ध लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चार लुटेरों को दबोच लिया।

चोरी की बाइक से देते घटनाओं को अंजाम,एक सदस्य फरार

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी गिरोह के सरगाना अयाज (33), जैद (24), अरशद (23) और पारा खुशहाल गंज निवासी फारुख अली (28) के रूप में हुई है। वहीं गिरोह में शामिल दिल्ली लक्ष्मीनगर निवासी नवाब की तलाश की जा रही है।

सरगना अयाज ने पूछताछ में बताया कि वह लोग सूनसान इलाकों में रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। आशियाना में ऑटो चालक अनिल को अकेला आते-जाते देखकर ही नौ अक्टूबर को शिकार बनाया था। उसके विरोध के चलते उस पर फायर कर भाग निकले थे। हम लोग इसलिए पकड़े नहीं जाते क्योंकि घटना में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते और घटना के बाद कुछ दिन के लिए अंडरग्राउंड हो जाते थे। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि अयाज और जैद के पास से दो देशी पिस्टल बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो बाइक व 750 रुपये की नकदी बरामद हुई है।

जेल में बनाया था गिरोह, सभी की जेल में हुई मुलाकात

गिरोह सरगना अयाज ने बताया कि उसके गिरोह के सभी लोग जेल जा चुके हंै। हम लोगों ने जेल में मुलाकात होने के बाद ही गिरोह बनाया। वह दिल्ली वाले साथी नवाब के साथ कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया है। नवाब तालकटोरा से लूट के मामले में जेल गया था। आरोपियों ने बताया कि वह लोग सॉफ्ट टारगेट को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

यह भी पढ़े : Lucknow: डिप्टी एसपी के बेटे को अगवा करने वाले पांच गिरफ्तार

दो जोन की सर्विलांस व तीन थानों की पुलिस टीम ने किया खुलासा

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि लूट की वारदातों का खुलासा के लिए आशियाना,काकोरी,सरोजनीनगर के साथ ही डीसीपी पूर्वी व दक्षिणी सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। उत्साह वर्धन के लिए खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की डीसीपी ने घोषणा की है।