असलहे के दम पर बिजली बिलिंग सेंटर पर लाखों रुपयों की लूटपाट

Share
युवा मीडिया,लखनऊ।   इन्दिरानगर सेक्टर-25 स्थित बिजली बिलिंग सेंटर में शनिवार शाम हेलमेट पहन कर घुसे दो बदमाशों ने असलहे के बल पर संविदा कर्मी को बंधक बना लिया। एक बदमाश असलहा ताने रहा। वहीं, दूसरे ने कैश बाक्स खोल कर रुपये झोले में भर लिए। पांच मिनट में 3.5 लाख रुपये लूट कर बदमाश बिलिंग सेंटर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकले।
जिसके बाद संविदा कर्मी के शोर मचाने पर उपकेंद्र में मौजूद कर्मचारी पहुंचे। बिलिंग सेंटर का गेट खोले जाने पर संविदा कर्मी ने दिनदहाड़े रुपये लूटे जाने की सूचना साथियों को दी। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट की घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जांच-पड़ताल की। पुलिस की पांच टीमें लुटेरों की तलाश के लिए लोकल सर्विलांस और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं। संविदा कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सविंदाकर्मी को बनाया बंधक, गोली मारने की दी धमकी

बिलिंग सेंटर में तैनात संविदा कर्मी राजेश चौरसिया के मुताबिक शाम करीब 4.40 बजे दो बदमाश गेट को धक्का देकर कमरे में दाखिल हुए। जिन्होंने हेलमेट लगाने के साथ चेहरे पर नकाब बांधा हुआ था। राजेश के मुताबिक एक बदमाश ने उनके कनपटी से तमंचा सटा दिया। हरकत करने पर गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान दूसरे बदमाश ने कैश बाक्स खोल कर उसमें रखे रुपये काले रंग के झोले में भर लिए। राजेश के मुताबिक बदमाशों की उम्र 30 से 35 साल के करीब थी।

जो जींस और स्पोर्ट शू पहने हुए थे। डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि संविदा कर्मी राजेश ने तहरीर दी है। जिसमें दो बदमाशों के बिलिंग सेंटर में घुस कर तीन लाख 50 हजार रुपये लूटे जाने का जिक्र है। तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पांच टीमों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

सुरक्षा के इंतजाम नदारद, रोज जमा होते हैं लाखों

इन्दिरानगर सेक्टर-25 स्थित बिलिंग सेंटर में हर रोज लाखों रुपये के बिल जमा होते हैं। इसके बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नदारद है। शनिवार की शाम संविदा कर्मी राजेश भी गेट खोल कर बैठा हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाश लाखों रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान संविदा कर्मी लुटेरों से मोर्चा लेने का साहस भी नहीं जुटा सका।

अंदर से बंद नहीं था गेट

बिलिंग सेंटर में जनसुविधा केंद्र भी है। जिसमें राजेश चौरसिया के साथ शनिवार को सरोज भी मौजूद था। घटना से करीब पंद्रह मिनट पूर्व सरोज के पास एक फोन आया। जिसके बाद सरोज बच्चे की तबीयत खराब होने की बात कह कर चला गया। साथी के जाने के बाद राजेश ने गेट बंद नहीं किया था। वह काउंटर पर बैठा रहा। इस बीच ही दो बदमाश अंदर दाखिल हुए और संविदा कर्मी पर असलहा तानते हुए रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के हाथ में असलहा देख कर राजेश विरोध करने का साहस भी नहीं जुटा सका।

नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, गार्ड भी तैनात नहीं

इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील सिंह ने बताया कि बिलिंग सेंटर का गेट कॉलोनी में जाने वाली रोड पर है। वहीं, उपकेंद्र का गेट मुख्य मार्ग की तरफ है। उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि बिलिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी नहीं की गई, जबकि सेंटर पर प्रतिदिन लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होता है।

सेक्टर 19 की तरफ से आए बदमाश

पांच मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सेक्टर-19 की तरफ से बिलिंग सेंटर तक आए थे। वहीं, संविदा कर्मी को बंधक बना कर रुपये लूटने के बाद बदमाश खुर्रमनगर की तरफ भागे है। शुरुआती जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली है। घटनास्थल के पास डॉक्टर का क्लीनिक है। जिसमें सीसी कैमरा लगा है। जहां से मिली एक फुटेज में बदमाश हेलमेट लगा कर बिलिंग सेंटर में अंदर जाते और फिर बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन हेलमेट और चेहरे
ढका होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

सर्वर डाउन है कह कर उपभोक्ता को लौटाया

बिलिंग सेंटर में बदमाश लूट को अंजाम दे रहे थे। उसी दौरान एक उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए पहुंचा। संविदा कर्मी को बंधक बनाए बदमाशों ने उपभोक्ता से सर्वर डाउन होने की बात कही। जिसके बाद उपभोक्ता वहां से चला गया। उसे बिलिंग सेंटर में बदमाशों के होने की भनक तक नहीं लगी।