लखनऊ विद्युत विभाग की ओर से विशाल भण्डारे का हुवा आयोजन

Share

विद्युत विभाग की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन

-विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने वितरण किया प्रसाद-

लखनऊ। प्रभु श्री राम एवं श्री बालाजी महाराज के आर्शीवाद से ज्येष्ठ माह के दिन शनिवार को अधीक्षण अभियन्ता मुकेश त्यागी (तालकटोरा) व समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से विद्युत नगरीय वितरण मण्डल तालकटोरा मध्य जोन, लेसा लखनऊ में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।

विशाल भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य रूप में इं० मुकेश त्यागी ने बताया कि हर साल की तरह ज्येष्ठ माह के मंगल या फिर शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।

कहाकि, सनातन संस्कृति से ये माह बहुत ही पवित्र है। लोग अपनी आस्था और श्रद्धा के अनुसार पूरे शहर में भंडारा आयोजित करते है।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता (तालकटोरा) मुकेश त्यागी, इं० योगेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता (मण्डल चतुर्थ), अधिशासी अभियंता (ऐशबाग), अधिशासी अभियंता (अपट्रॉन), अधिशासी अभियंता (राजाजीपुरम), अधिशासी अभियंता (परीक्षण खण्ड तालकटोरा), मीडिया बंन्धू शानू , सैय्यद फैजी, मण्डल तालकटोरा के अधीनस्थ समस्त अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर सत्येन्द्र ओझा (तकनीकी सहायक) व समस्त स्टाफ (मण्डल तालकटोरा) ने कार्यक्रम के दौरान सेवाभाव से प्रसाद का वितरण किया।