शासन प्रशासन की मौजूदगी में कब्र से खोदकर निकाला गया अंजलि का शव 

Share

 

अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में 5 दिन पूर्व नव विवाहिता के दफनाये गये शव को शासन वा प्रशासन द्वारा निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। पूरा मामला जनपद के मुख्यालय गौरीगंज का है,जहां पर अमेठी थाना क्षेत्र के दुर्गा पासी के पुरवा के निवासी अमर पाल की पुत्री 20 वर्षीय अंजली की शादी 26,04,2024 को गौरीगंज के खगा पाठक के पुरवा सूरज पुत्र राधेश्याम के साथ पूरे रीति रिवाज से हुई थी।

पाँच दिन पूर्व हुई थी विवाहिता अंजलि की मौत मामला पकड़ा गंभीर छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं अब मुंशीगंज के एक अस्पताल में नव विवाहिता की मौत हो गई।अब मृतिका के पिता का आरोप है कि शादी तय करते समय जो-जो मांग की थी हमने सब कुछ दिया। बेटी के ससुराल पक्ष से जो गाड़ी की मांग की गई थी दिया लेकिन बाद में फिर से कहने लगे कि दूसरी गाड़ी चाहिए तब हमने बदल कर दूसरी गाड़ी दी। मृतक के पिता का कहना है।

अंजलि के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

उसकी पुत्री को दहेज के लिए बारबार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुत्री के पति सूरज व ससुर राधेश्याम कहते थे कि अंगूठी, और नगद पैसे कम दिये है और सास, ननद,गुड्डन, व पति सूरज ने हमारी पुत्री को मारते पीटते थे और मानसिक रूप प्रताड़ित करते थे। शादी के पन्द्रह दिन के बाद से ही हमारी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। कहा हमारी पुत्री को दिनांक 27.05.2024 को नसीराबाद ले गये और वहां जांच कराये कहने लगे की तुम तीन माह से गर्भवती हो अपना ऑपरेशन करालो। तब पुत्री ने अपनी मां से सारी बाते बताई तो मां ने वहां इलाज कराने से मना कर दिया पिता ने कहा हम और हमारी पत्नी कल आयेंगे तो अल्ट्रासाउण्ड करायेगें जब अल्ट्रासाउण्ड कराया गया तो उसमें पथरी निकली। तब ससुराल पक्ष को बताया कि पथरी है इसकी दवा करानी है जैसे तुम सब कह रहे हो ऐसा कुछ भी नही है। जिसकी रिपोर्ट अमरपाल के पास है।

गलत दवा खिलाने से अंजलि की हुई थी मौत  

अमर पाल की ने बताया की हमारी पुत्री अंजली को पथरी की दवा न देकर उसको बच्चे की दवा दी गई जिससे उसको ब्लड आना शुरू हो गया ब्लड लगभग 10-12 दिनो तक आता रहा जिससे पुत्री काफी बीमार एवं कमजोर हो गई। ससुराल पक्ष ने दवा नही कराया कहते थे तुम्हारे रोज रोज दर्द पीड़ा से हम परेशान हो गये हैं अब तुम्हारी दवा नहीं करा पायेंगे। तब पुत्री ने अपनी मां के पास फोन किया सारी बात बतायी। जिसके बाद मां नें अपने ज्येष्ठ पुत्र को लड़की के घर खगा पाठक का पुरवा भेजा तब उनकी पुत्री को अपने घर आते आते रास्ते में तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई और बिहोश हो गई तब आनन फानन में रामनगर में एडमिट किया जहां पर उसकी प्राथमिक उपचार किया। कुछ तबीयत ठीक होने पर घर ले आये।

डॉक्टरो ने अंजलि को किया मृत घोषित 

जहां दिनांक 08.06.2024 की रात लगभग 10-11 बजे में तबीयत ज्यादा खराब होते देखा तो संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज लेकर आया जहां पर डॉक्टर उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद बेटी के ससुराल वाले शव को अपने घर ले गये और नियमानुसार दफन कर दिये। फिलहाल मृतका के पिता द्वारा पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में पति सूरज, सास, ससुर राधेश्याम वा ननद गुड्डन, पर एफआईआर कर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। वहीं पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा। उसके बाद ही हम लोग कार्यवाही करेंगे