पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के अस्पताल मलिक मोहम्मद जायसी का है जहां पैथोलॉजी में जांच के लिए गए मरीज आशीष कुमार पांडेय सुत लाल बिहारी पांडेय,निवासी ग्राम बासूपुर ,थाना गौरीगंज,को गलत रिपोर्ट देकर सदमे में डाल दिया गया,रिपोर्ट देखकर मरीज आशीष कुमार पांडेय को कुछ सूझा ही नहीं और रिपोर्ट पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था।
मलिक मोहम्मद जायसी जिला अस्पताल में मरीजों को पैथोलॉजी लैब द्वारा गलत रिपोर्ट देकर किया जा रहा परेशान
जिसके बाद मरीज आशीष कुमार पांडेय प्राइवेट पैथोलॉजी गौरीगंज, हरी ओम पैथोलॉजी, में जांच करवाया ,जहां पर जिला अस्पताल की पूरी रिपोर्ट गलत साबित हो गई,जिला अस्पताल की रिपोर्ट में ,प्लेटलेट्स ,हीमोग्लोबिन ,की मात्रा इतनी कम दिखाई गई जिसके बाद मरीज को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था,वहीं प्राईवेट पैथोलॉजी लेब में प्लेटलेट, व हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य देखने को मिली जिसके बाद मरीज की जान में जान आई, जिला अस्पताल पैथोलॉजी में मरीज के परिवार वालों द्वारा पूछताछ करने पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया की पैथोलॉजी की मशीन खराब होने के कारण सही रिपोर्ट आने में दिक्कत हो रही है।
मरीज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
मरीज ने तुरंत मामले की शिकायत मुख्य जिला चिकित्सक अधिकारी से की ताकि इस तरह की समस्या किसी और मरीज को न हो यही नहीं वहां पर इलाज कराने और मरीजों से पूछा गया तो ज्यादातर मरीजों ने यही बताया कि यहां की रिपोर्ट कभी सही नहीं आती है हमेशा यहां की रिपोर्ट गलत साबित ही होती हैं। इस वजह से हम लोगों को बाहर पैथोलॉजी पर जांच करवाना पड़ता है। वहीं चिकित्सक अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। और न ही पैथोलॉजी संचालक पर किसी प्रकार की कार्यवाही की गई!