-दस एजेंटों को सरोजनीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरोजनीनगर। मौरंग खरीद में ग्राहकों को लाखों की चपत लगाने वाले गिरोह का भाड़ाफोड़ करते हुये सरोजनीनगर पुलिस ने दस एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि उतरठिया के न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी उमाशंकर ने सूचना दी कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौरंग मंडी में मौरंग खरीदने वालों के साथ मौरंग नापने वाले इंचटेप काटकर धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोगों का गैंग सक्रिय है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर मौरंग मंडी में छापा मारा। जहां 10 लोगों को इंच टेप के साथ पकड़ा गया।
जबकि उनके कई अन्य साथी भाग निकले। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान आशियाना के सेक्टर- जी एलडीए कॉलोनी निवासी रामबाबू, सेक्टर -डी एलडीए कॉलोनी निवासी नीरज कुमार, पारा के सरौरा निवासी महेश कुमार, सोना बिहार आजाद नगर निवासी सुमित सिंह, हरिजन बस्ती आलमनगर निवासी अखिल गुप्ता,
सोना बिहार निवासी राहुल पाण्डेय, उन्नाव जिले के असोहा थाना अंतर्गत कंधरपुर निवासी जयेंद्र कुमार, सरोजनीनगर के न्यू गुड़ौरा निवासी दीपक कुमार,अभिषेक गुप्ता और काकोरी के पान खेड़ा निवासी राजेश कुमार के रूप में हुयी।
उनके पास से बरामद इंच टेप को खोल कर देखा गया तो मौरंग मापने वाले फीते में हाथ से अंक बदले मिले। जिसमें 1 फीट या 2 फीट के बाद सीधे 4 फीट अंकित किया गया था। इतना ही नहीं इन फीतों में 5 फीट के बाद सीधे 7 फीट अंकित था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि यह लोग ग्राहकों को मौरंग मापते समय गड़बड़ी किए हुए फीतों से 500 फीट मौरंग को 7 – 7 सौ फीट दर्शा देते थे। इस तरह यह बड़ी आसानी से लोगों को धोखा देकर डेढ़ सौ से 200 फीट की मौरंग कमतौली कर रहे थे। इस तरह प्रतिदिन लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर माल बेचने में जुटे थे।