बदमाशों ने पी.आर.डी जवान को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर

Share

राहुल कुमार सिंह

सुलतानपुर। बदमाशों ने रविवार की देर शाम कुड़वार थाने से ड्यूटी कर लौट रहे PRD जवान को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर ASP अरुण चंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने PRD जवान का वीडियो X पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है।

कुड़वार थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा सरकौड़ा गांव निवासी PRD जवान रंजीत कुमार तिवारी (30) ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। वो सरकौड़ा ग्राम सभा के पास बाइक से पहुंचे। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल से गोलियां दाग दी। गोली पीआरडी जवान के पेट में जा लगी और वो बाइक से गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके चेहरे पर भी हमला किया। घटना को अंजाम देकर बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो पीआरडी जवान को लहूलुहान हालत में देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाने पर दी। सूचना पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पीआरडी जवान को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर आए। पीआरडी जवान की चिंता जनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया है।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई

एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पीआरडी जवान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संपत्ति के विवाद को लेकर घटना घटित हुई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने PRD जवान का वीडियो X पर पोस्ट करके सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है.. ये उप्र में अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के ज़ीरो हो जाने का परिणाम है।