अमेठी। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह कहते हैं कि हमने किसानों को खेती करने के लिए तरह-तरह की सुविधाएं प्रदान की है। वही दूसरी तरफ किसानों की परेशानियां प्रति दिन बढ़ती जा रही है। कहीं किसानों की फसल को आवारा पशु खा ले रहें हैं तो कहीं पर फसल की सिंचाई करने के लिए नहर में पानी तक नहीं आ रहा है। ये पूरा मामला अमेठी जिला के मुख्यालय गौरीगंज क्षेत्र के महिमापुर गांव का जहाँ किसान से बात करने पर यह बताया गया की हम किसान लोग बहुत गरीब है। किसी तरह खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है।लेकिन कई साल से आवारा पशु हमारी फसल को खा ले रहे है। और दूसरी तरफ हम लोगों को फसल की सिंचाई करने के लिए नहर में पानी नहीं आता है सारदा खंड सहायक गौरीगंज का नहर आता है लेकिन वहां से मिश्रौली नहर का फाटक गिरा दिया जाता है।और फाटक गिरने की वजह से हम लोगों के गांव के नहर में पानी नहीं पहुँच पाता है,और हम लोगों के फसल को समय से पानी ना मिल पाने की वजह से हमारी फसल सूख जाती है।
नहीं हो रही किसानों की सुनवाई
इस सिलसिले में हम लोगों ने कई बार लिखित प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को दी है।लेकिन अभी तक कोई अधिकारी झाँकने तक नहीं आया।