Lucknow: मिठाई विक्रेता की गोली मार कर हत्या

Share

युवा मीडिया ,लखनऊ । माल थानाक्षेत्र अन्तर्गत थावर गांव में बुधवार देर रात अज्ञात हमलवारों ने अंधा-धुंध फायरिंग कर मिठाई विक्रेता अरुण यादव (35) की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से भाग निकलने। ग्रामीणों ने अरुण को मरणासन्न् हालत में खून से लथपथ देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से भी जांच कर रही है।

वारदात को अन्जाम देकर हत्यारोपी फरार

एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, दुबग्गा थानाक्षेत्र के लीला खेड़ा निवासी अरुण यादव थावर गांव में मिठाई व समोसे है। बुधवार शाम करीब 08:30 पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि गांव में अज्ञात हमलावरों ने अरुण यादव को गोली मार दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के आलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि अरुण रात में रोजाना दुकान बंद कर गांव सेमसी में अपने मौसा रामकुमार के यहां चले जाते थे।

देर शाम वह दुकान बंद करने की तैयारी में थे। इसी बीच कुछ बदमाश दुकान पर पहुंचे और अंधा-धुंध फायरिंग कर अरूण की गोली मारकर हत्या कर दी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की एकत्र हुए तब हत्यारोपी घटनास्थल से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। बावजूद इसके हत्यारोपियों का सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल से एकत्र किए साक्ष्य

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। इसके अलावा बदमाशों की तलाश में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है। कयास लगाए जा रहे है कि पुरानी रंजिश, अवैध सम्बन्ध को लेकर वारदात को अन्जाम दिया गया हो। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल को जब्त कर उसकी सीडीआर रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है।