लखनऊ। 10 वीं मोहर्रम (योमे आशूरा) का जुलूस कड़ी सुरक्षा में मंगलवार को निकलेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं संवेदनशील इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस,पीएसी व अर्धसैनिक फोर्स के साथ ही सादे कपड़ों में खुफिया विभाग की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही जुलूस के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
सुरक्षा के लिए पुलिस ,पीएसी व केंद्रीय बल तैनात
10 वीं मोहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा में मंगलवार को नक्खास के नाजिम साहब के इमामबाड़े से तालकटोरा स्थित कर्बला तक जायेगा। यह जुलूस नक्खास चौराहा, टुडियागंज,हैदरगंज होता हुआ तालकटोरा पहुंचेगा। पुलिस कमिश्नरेट ने जुलूस का सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हंै।
बतातें चले कि पहली मोहर्रम का शाही जुलूस तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ था। इसके बाद नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने राजधानी की कमान संभाली।
पद संभालने के दूसरे दिन से ही पुलिस कमिश्नर पुराने शहर के संवदेशील इलाकों में पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था परखी। जिसका नतीजा यह रहा है कि पहली मोहर्रम से लेकर 9 वीं मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न रहा।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर
10 वीं मोहर्रम पर पुलिस कमिश्नरेट की फोर्स के साथ ही पीएसी,अर्धसैनिक बल,खुफिया विभाग टीम को संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पूर्व के दो वर्षों में मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया था। वहीं खास बात यह भी है कि पुलिस कमिश्नरेट का यह पहला मोहर्रम है। इससे पूर्व एसएसपी की निगरानी में सुरक्षा-व्यवस्था की बागडोर होती थी।