अमेठी जनपद में वादी ज्ञानेन्द्र मौर्या पुत्र स्व, सहदेव मौर्या निवासी बड़गांव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के द्वारा थाना संग्रामपुर पर 26,6,2024 को एक लिखित तहरीर दी गई थी कि सुबह करीब 10.00 बजे मेरी बहन उर्मिला जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष घर से गोरखापुर बैंक जाने के लिए कह कर गयी थी जिनका मोबाइल फोन दोपहर करीब 12.00 बजे से बन्द बता रहा है। तो वही पुलिस ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन मिली नहीं । उसके बाद दिनांक 27.6.2024 को सूचना मिली कि छाछा गांव के पास एक शव मिला है ।
छाछा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था उर्मिला का शव
जिसकी पहचान पुलिस द्वारा थाना संग्रामपुर पर पहुंचकर वादी की बहन उर्मिला मौर्या के रूप में की गई । उक्त सूचना पर थाना संग्रामपुर पर मुकदमा सं, 127/24 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी।घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण के क्रम में मंगलवार को ईश नारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी की टीम विशेषरगंज में मौजूद थी कि स्वाट,सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक,अनूप कुमार सिंह की टीम मौके पर आ गई। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के बारे में बातचीत की जा रही थी कि तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना से संबन्धित व्यक्ति मेला बगिया चौराहा के पास खड़ा है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा जिसे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा पूँछने पर उसने अपना नाम ओम शंकर द्विवेदी उर्फ अविनाश द्विवेदी पुत्र स्व, जगदीश प्रसाद द्विवेदी निवासी कंसापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 44 वर्ष बताया ।
प्रेम प्रसंग के चक्कर मे हुई थी उर्मिला की हत्या
पुलिस द्वारा उसके भागने का कारण पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि मेरा व उर्मिला मौर्या,मृतका, का करीब 10-15 वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था । कुछ वर्ष पहले उर्मिला की शादी हो गई व मेरी भी शादी हो गई । उर्मिला की शादी के कुछ वर्ष बाद उसकी शादी टूट गई और वह अपने मायके बड़गांव में रहने लगी । और आरोपी ने यह भी बताया की उर्मिला के घर के सामने मेरी दुकान हैं वह मेरी दुकान पर सामान लेने जाती थी । हम दोनों की मोबाइल फोन से बात भी होती थी । कुछ माह से उर्मिला मौर्या मेरे ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी व दिनांक 25.06.2024 को उर्मिला मौर्या फोन कर मुझसे कहा कि शादी कर लो नहीं तो सबको बता दूंगी तो मैंने उससे कहा कि मेरी शादी हो गई है व दो बच्चे भी हैं, मै शादी नहीं करूंगा फिर भी वह मेरे ऊपर दबाव बनाती रही ।
बदनामी के डर से प्रेमी ने की थी उर्मिला की हत्या
आरोपी ने बताया कि बदनामी के डर से मैने उसी समय योजना बनायी कि उर्मिला को रास्ते से हटा देना हैं । इसी योजना के तहत मैने दिनांक 26.06.2024 को 11.00 बजे दिन में उर्मिला को मन्दिर जाने के बहाने अपनी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल सं0 UP 36A 0019 पर बैठाकर पुन्नपुर, रघईपुर, लोहियानगर, अन्तू होते हुये ग्राम छाछा के एक सूनसान जंगल में ले गया, जहां झाड़ियों के पास मोटरसाइकिल रोककर डिग्गी से पानी निकालकर पीने लगा तथा उर्मिला इधर उधर देख रही थी तभी मै अपने पास रखे हुये तमंचे से उर्मिला के माथे पर सटाकर गोली मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
घटना में प्रयुक्त सभी सामान के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिर उसके बाद आरोपी ने बताया कि मै अपनी मोटरसाइकिल से घटना में प्रयुक्त तमंचा, उर्मिला का बैंक पासबुक आदि कागज के साथ अपने घऱ आकर अपने घर के बाहर कटरैन में रखे भूसे में छिपा दिया तथा पकड़े जाने के डर से रात में उर्मिला के मोबाइल फोन को जला दिया, जलने से शेष बचे प्लेट व टीन को अपने घर के पास मिट्टी में गाड़ दिया हूं । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने कटरैन में रखे भूसे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व बैंक पासबुक आदि कागज बरामद किया व जले हुये मोबाइल के प्लेट व टिन को घर के पास से व घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कबर मोटरसाइकिल सं, UP 36A 0019 को घर के बाहर से बरामद किया। वहीं पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा बुधवार को प्रेस कन्फेशन करके इस विषय में जानकारी दी गई। और थाना संग्रामपुर की पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करके आरोपी को जेल भेज दिया गया।