घरों में कैमरा लगवाने वालों को सम्मानित करेगी पुलिस

Share
लखनऊ। लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए पुलिस हर घर कैमरा योजना लागू करने जा रही हैं। इसे सफल बनाने के लिए पुलिस जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम लोगों को जोड़ेगी। इस कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को पुलिस सम्मानित भी करेगी।

एक जून से हर घर कैमरा अभियान की शुरूआत

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए 1 जून से 30 जून तक हर घर कैमरा नाम से एक योजना प्रारंभ की जाएगी। जिसमें सार्वजनिक व निजी स्थानों पर जनसहयोग,पंचायतीराज संस्थाओं ,जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल की सहायता से सीसीटीवी कैमरों को अधिक से अधिक जगहों पर लगाइए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग स्तरों पर पार्षदों व ग्राम प्रधानों की बैठक भी की जाएगी और उन्हें इस अभियान से जोड़ा भी जाएगा।
उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में अपराध पर नियंत्रण पाने में सुविधा होगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कैमरे लगाने का मानक भी तैयार होगा इन्हें उपलब्ध कराने के लिए भी एजेंसियों से बात की जाएगी। कैमरे का उचित भुगतान कर उसे लोग अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि जगहों पर लगा सकेंगे। पुलिस की इस अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा।