रोजा इफ्तार: सामूहिक रूप से मांगी अमन-चैन की दुआ
युवा मीडिया, लखनऊ । अलविदा जुमा से एक दिन पूर्व गुरुवार शाम को ठाकुरगंज के शेखपुर स्थित अवध मैरिज हॉल में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। यहां रोजेदारों ने सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार में हिस्सा लिया।
एकजुट होने और समानता का पैगाम
रोजा इफ्तार में शिरकत कर रहे युवा मीडिया महाप्रबंधक मंजुरूल हसन (राना) ने बताया कि इस्लाम हमें एकजुट होने और समानता का पैगाम देता है। रोजा इफ्तार नमाजियों को सब्र और खुदा का पैगाम देता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अफसार अहमद ने रमजान के पाक माह पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।
इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है
माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। एक साथ इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद रोजेदारों ने बताया कि रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग ईद को मिल जुल के मनाएं। रोजा रखने के रोजेदारों को साथ-साथ नमाज, तराहवी तिलावत भी पर भी ध्यान देना चाहिए।
रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन रिटायर्ड जिला समाज कल्याण अधिकारी इसरारुल हक़ की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर अब्दुल रहमान, मोहम्मद आरिज़,नफ़ीस खान, यूनुस अहमद, मोहम्मद आसिफ़ , व अन्य तमाम रोजेदार मौजूद रहे।