अमेठी जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में भठ्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर का पेड़ से फाँसी क़े फंदे से लटकता मिला शव ,आसपास क़े लोगों नें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना संग्रामपुर पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक क़े परिजनों को दे करके पंचनामा कर पोस्ट मार्टम क़े लिए भेज दिया। पूरा मामला अमेठी जनपद क़े संग्रामपुर थाना क्षेत्र क़े कालिकन से चंदिकन रोड पर स्थित रवि भट्ठा क़े पास का है।
घटना की छानवीन में जुटी पुलिस
जहाँ एक पेड़ से रस्सी क़े सहारे रवि भट्ठा में काम करने वाला एक मजदूर का शव फाँसी क़े फंदे से लटकता मिला जिसे देख करके ग्रामीणों वा राह राहगीरों नें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना संग्रामपुर क़े पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकरके इसकी सूचना मृतक क़े परिजनों को दे करके पंच नामा करक़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया और घटना की छान वीन में जुट गई। वहीं पुलिस क़े द्वारा मिली जानकारी क़े अनुसार इस मृतक का नाम राम नारायण गौड़ पुत्र हीरालाल था जो छत्तीसगढ़ जिला बलौदा का निवासी था जो रोजी रोटी क़े सिलसिले से अपने परिवार क़े साथ अमेठी जनपद में संग्रामपुर थाना क्षेत्र क़े रवि भट्ठा पर काम करता था।और पुलिस नें बताया की घटना की छान वीन की जा रही है जल्द ही मृत का कारण पता चल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।