अमेठी। अमेठी जनपद के सिंहपुर सीएचसी के पास झाड़ियों में मिला मृत अवस्था में एक नवजात शिशु का शव सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। पूरा मामला अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सीएचसी सिंहपुर के पास से है। जहां सिंहपुर सीएचसी के पास से झाड़ियों में मृत अवस्था में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुनील कुमार यादव से उक्त मामले पर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बच्चे की डिलीवरी सीएचसी सिंहपुर अस्पताल में ही नर्स व स्टाफ के द्वारा कराया गया था जो मृत्यु अवस्था में पैदा हुआ था। बच्चे के शव को माता-पिता को अंतिम संस्कार करने के लिए सौंप दिया गया था। लेकिन अस्पताल के बाहर कुछ दूरी पर ले जाकर मृत बच्चे का शव को झाड़ियों में फेंक कर माता-पिता मौके से भाग गए। मृत पड़े बच्चे के शव को राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं इस संबंध में शिवरतनगंज थाना प्रभारी तनुज कुमार पाल ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।