स्कॉलरशिप ना मिलने पर बी,एड के छात्र-छात्राएं पहुंचे कलेक्ट्रेट

Share

 

 

 

 

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि सभी को मुफ्त शिक्षा मुक्त राशन दिया जा रहा है। वहीं अमेठी जनपद मे जहां से सांसद स्मृति ईरानी है। वहाँ पर बी,एड के छात्र-छात्राएं को स्कॉलरशिप न मिलने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है।और सभी छात्र-छात्राएं पहुंचे जिला मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट्रेट वहाँ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजवाया ज्ञापन और यह बताया कि हम लोग बहुत गरीब परिवार से हैं। हम लोगों को स्कॉलरशिप नहीं दिया गया है। इस वजह से हम लोग शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।

जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री को भेजवाया ज्ञापन

पूरा मामला उ, प्र, के अमेठी जनपद का है। जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ यह कहते हैं कि सभी को मुक्त शिक्षा मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जहां की सांसद स्मृति ईरानी है। वहाँ पर बी,एड के छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।जहाँ बृहस्पतिवार को जनपद के महासांडिल्य, पीयूष वा इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के छात्र-छात्राएं ने जिला मुख्यालय गौरीगंज कलेक्ट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजवाया ज्ञापन और यह बताया कि हम सभी छात्र-छात्राएं को स्कॉलरशिप नहीं दिया गया है।

छात्र-छात्राएं उच्चाधिकारियों से लगा चुके हैं न्याय की गुहार नहीं हुई सुनवाई 

जनपद के और विद्यालय में सभी छात्र छात्राएं को स्कॉलरशिप दिया गया है। और यह भी बताया की हम लोग बहुत गरीब परिवार से हैं जो की हम लोग पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। हम लोगों को भी स्कॉलरशिप दिलाया जाए। ताकि हम लोग भी पढ़ाई कर सके।और यह भी बताया कि। विद्यालय में इस की शिकायत करने पर हमारे विद्यालय के टीचर बोलते हैं। कि आप लोगों के स्कॉलरशिप का फॉर्म हमने संबद्ध डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या को भेजवा दिया था। आप लोगों का स्कॉलरशिप नहीं आया तो इसमें हम लोग क्या करें और छात्र-छात्राएं ने यह भी बताया कि,इसकी गुहार हम लोगों ने उच्चाधिकारियों से कई बार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हम लोगों की सुनवाई नहीं होगी तो लखनऊ जाकर  के करेंगे आंदोलन 

ऐसे में अगर हम लोगों को स्कॉलरशिप नहीं मिला तो हम लोग आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।ऐसे में हम लोग किसके पास जाएं मदद मांगने के लिए।और मुख्यमंत्री से हमारी विनती है कि हम लोगों को स्कॉलरशिप दिलाया जाए। ताकि हम लोग अपनी आगे की पढ़ाई सकुशल संपन्न कर सके। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग लखनऊ जाकर के आंदोलन करेंगे। इसमें विपिन पांडे, अनुभव पांडे अमित मिश्रा, जीत लाल, अभय साग़रेंद्र प्रताप सिंह, प्राची मिश्रा,अंशिका सिंह, प्राची सिंह, आसुती मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव,सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।