एस एस कॉम्प्लेक्स में लगी आग, एक युवक जिंदा जला

Share
एसएस कॉम्प्लेक्स में लगी आग, एक युवक जिंदा जला
बैट्री के धमाकों से दहला इलाका,कई लोगों ने छत से कूदकर बचाई जान

 रेस्क्यू ऑपरेशन कर जिम में फंसे 25 लोग निकाले गए
युवा मीडिया,संवाददाता
लखनऊ । महानगर के बादशाहनगर में एसएस कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर स्थित ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम आग लग गई। आग में चार्जिंग सेंटर में मौजूद एक शख्स जिंदा जल गया।
जहरीला धुआं भरने से दूसरी मंजिल पर स्थित जिम में कसरत करने वालों की सांस फूलने लगीं। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
बिल्डिंग के शीशे तोड़े और बगल से सीढ़ियां लगाकर जिम में फंसे 25 लोगों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। दमकल की आठ गाड़ियां लगानी पड़ीं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विराम खंड गोमतीनगर निवासी अनिल राठौर का बादशाहनगर में एसएस कॉम्प्लेक्स है। भूतल पर बैंक का दफ्तर है। पहली मंजिल पर दिल्ली निवासी राहुल सिंह का ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर है। दूसरी मंजिल पर ओलंपिया जिम है। शाम करीब साढ़े पांच बजे चार्जिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। चंद सेकेंड में आग पूरी दुकान में फैल गई।

दुकान के भीतर मौजूद अश्वनी पांडेय (35) नाम का शख्स बाहर नहीं निकल सका। भीतर ही फंस गया। वहीं जिम में मौजूद करीब 25 लोग भी फंस गए। सूचना पर पुलिस बल व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा सके। अश्वनी पांडेय की आग में जलकर मौत हो गई जबकि जिम में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व मेडिकल की टीम भी मौके  पर मौजूद रही।

धमकों के साथ फटीं बैटरियां, इलाका दहला

चार्जिंग सेंटर में बैटरी भी रखीं थीं। आग लगने के बाद एक के बाद एक चार-पांच बैटरियां तेज धमाकों के साथ फटी। धमाके से पूरा इलाका दहल गया। कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। धमाकों की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत आई, क्योंकि उनको भी खतरा था। हालांकि उन सभी ने किसी तरह से समय रहते आग बुझाई। जिससे आग आसपास नहीं फैली।

पेट्रोल पंप बंद किया गया, उपकरण आए काम

कॉम्प्लेक्स से सटा हुआ पेट्रोल पंप है। आग लगते ही पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया था। जिससे पंप आग की चपेट में न आ सके। पंप के कर्मचारी व मैनेजर ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। पंप पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया। जिससे आग को फैलने से रोकने में मदद मिली।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर आग कैसे लगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।