सुल्तानपुर ने दिया मेरी मां को माता जी का दर्जा: वरुण गांधी

Share
  1. सुल्तानपुर ने दिया मेरी मां को माता जी का दर्जा: वरुण गांधी

लंभुआ में वरुण गांधी का भाजपा नेता गुड्डू सिंह ने किया जोरदार स्वागत

लंभुआ। सुल्तानपुर। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि पिता संजय गांधी की नाते अब तक यह मेरी कर्म भूमि रही है। यह मेरी मातृभूमि है, सुल्तानपुर वालों को ऐसा नेता चाहिए जो उसे अपना परिवार माने। मां मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के साथ ऐसा ही किया।

लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में मां मेनका गांधी के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट मांगने आए वरुण गांधी का नरहरपुर में भाजपा नेता अवनीश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह निषाद बस्ती मदनपुर देवरार पहुंचे और वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का यह इकलौता संसदीय क्षेत्र है, जहां सांसद को मां कहा जाता है। उन्होंने कहा कि निषाद परिवारों से हमारा भावनात्मक रिश्ता है, जब-जब चुनाव के दौरान कोई कठिनाई आई तब तब निषाद परिवारों ने भरपूर सहयोग किया। उन्होंने अपनी मां के समर्थन में निषाद परिवारों से वोट मांगे और जीत दर्ज कराने की अपील की। कहा की मां मेनका गांधी बिना जाति पांति या किसी धर्म का भेदभाव करते हुए हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का काम किया है और आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि अब तक सुल्तानपुर की पहचान अमेठी से होती थी, पिछले कई वर्षों से अब सुल्तानपुर स्वयं अपनी पहचान बना लिया है। यह मां की ही देन है। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी नोट करवाया। इसके बाद छापर में भी जनसभा को संबोधित किया। मौके पर भाजपा नेता हनुमान प्रसाद सिंह, कपिल देव तिवारी, ब्लॉक प्रमुख डॉ कुमार बहादुर सिंह, सुशील सिंह,मल्ले सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, वेद सिंह, अमरदेव सिंह, रीशू सिंह, रवि निषाद, डॉ अनिल सिंह, मोनू सिंह आदि मौजूद थे।