पहले भुगतान फिर मतदान का गूंजा नारा

Share

मो.कफील खां, युवा मीडिया
सुल्तानपुर।
पहले भुगतान फिर मतदान का नारा लगाते हुए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के कार्यालय के सामने प्रदर्शन। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कार्यालय की तरफ से चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई अवरुध होने को बनाया मुद्दा। अनी बुलियन ट्रेडर्स समेत कई कंपनियों के आर्थिक भ्रष्टाचार का जिलाधिकारी कार्यालय के सामने उठाया गया मुद्दा। ठगी के शिकार हुए लोगों को न्याय दिलाने जाने की उठाई गई मांग।

दस करोड़ से अधिक की ठगी

अनी बुलियन ट्रेडर्स,अलास्का और ए टू जेड की तरफ से सुल्तानपुर जिले में अब तक की जा चुकी है, 10 करोड़ से अधिक की ठगी। केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए प्रावधान के मुताबिक भुगतान दिलाए जाने के लिए उठाई गई आवाज।