लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मामले में पीडि़ता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
गर्भवती होने पर आरोपी ने पीडि़ता को छोड़ भाग निकला
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि 15 माह पहले युवक धनंजय निवासी हरचंदपुर जनपद रायबरेली उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी जा झांसा देकर मोहनलालगंज के गौरा गांव में किराये के मकान में लेकर रहा था। यहां यौन शोषण कर उसे गर्भवती कर दिया। जब उसने प्रेमी धनंजय पर शादी का दबाब बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी की मां व रिश्तेदार थाने पहुंचे और पैसों की व्यवस्था कर शादी करने की बात कही।
जिसके बाद भी प्रेमी व उसके परिजन टाल मटोल करते रहे। बीते 31 मई को प्रेमी धनंजय उसे किराये के मकान पर अकेला छोड़कर चला गया और तब से फोन भी नहीं उठा रहा। वहीं फोन करने पर उसके मामा व परिजन गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देकर धनंजय को भूल जाने की बात कह रहे हैं। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के विरूद्घ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।