लखनऊ में मिलीं थाइलैंड की तीन युवतियां, सेक्स रैकेट की आंशका

Share
 पुलिस ने युवतियों के पासपोर्ट को जब्त कर छह लोगों को हिरासत में लिया
 युवा मीडिया,लखनऊ।  सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अलकनंदा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 103 में मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान फ्लैट में तीन थाइलैंड की युवतियों समेत छह लोग पकड़े गए।
अपार्टमेंट के लोगों ने फ्लैट में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट की आंशका जताई है। पुलिस ने युवतियों का पासपोर्ट जख्त कर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की जताई आंशका

अलकनंदा अपार्टमेंट के अध्यक्ष श्रीधर यादव का आरोप है कि फ्लैट नंबर- 103 में कई माह से हाईप्रोफाइल सेक्स-रैकेट संचालित हो रहा है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे एक शख्स नशे की हालत में आपर्टमेंट के दूसरे फ्लैट में पहुंच गया और वह फ्लैट मालकिन से अभद्रता कर गाली-गलौज करने लगा।
जिसके बाद फ्लैट मालिक ने फौरन अपार्टमेंट के अध्यक्ष से सम्पर्क कर फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर तीन थाइलैंड की युवतियों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया, युवतियों का पासपोर्ट जब्त किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि अक्सर कई लोग फ्लैट में आते हैं।

किराएदार और उसके दोस्त के संग मिली युवतियां

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 103 में कुछ पुरुष और महिलाएं संदिग्ध रुप में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां किराएदार और उसके दोस्त के साथ तीन थाईलैंड की युवतियां मिली थी। उन्होंने बताया कि युवतियों के पासपोर्ट और वीजा को जब्त कर जांच कराई जा रही है। हालांकि, स्थानीय पुलिस के साथ ही एलआईटीम भी मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बेंगलुरू से आई थी दो युवतियां

सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। अपार्टमेंट के लोगों का दावा है कि पकड़ी गई युवतियां स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम देह व्यापार के कारोबार से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई युवतियां खुद को ब्यूटीशियन होने की बात कह रही है।
जबकि साथ ही पकड़े गए दो युवकों को वह अपना दोस्त बता रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि अपार्टमेंट में एक ही थाईलैंड की युवती रहती थी। सोमवार को दो युवतियां बेंगलुरु से उससे मिलने आई थी।फ्लैट में रहने वाली लड़की यहां पर क्या-क्या काम करती थी और किसके माध्यम से शहर पहुंची। इसकी पड़ताल की जा रही है। मकान में मौजूद किरायेदार के साथ उसके दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है। जो मौके पर मिले थे। साथ ही फ्लैट मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर से शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि इस मामले को लेकर किसी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। तो बात आगे बढ़ी। इसके बाद सम्बन्धित पुलिस हरकत में आई और जांच शुरु की गई। जबकि अलकनंदा अपार्टमेंट के सचिव राम प्रताप सिंह ने बताया, किरायेदार के घर पर तीन विदेशी युवतियां मिलीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।