अमेठी। अमेठी जनपद के रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा जायस के मिल एरिया में एक ट्रक ड्राइवर की गाड़ी अचानक खराब हो गई इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने वहीं पर एक ट्रक मिस्त्री सद्दाम की दुकान पर ट्रक बनवाने के लिए गया। जिसके बाद दुकानदार व ट्रक चालक के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों में बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई की गाली गलौज व हाथपाई हो गई। स्थानीय लोगों के समझाने पर दोनों पक्षों में विवाद समाप्त हुआ। इसके बाद ट्रक चालक अनीश अहमद निवासी ग्राम गुर्जर तालिया बगल में एक होटल पर चाय पीने लगा। जिसके बाद अनीश अहमद अचानक वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया तभी स्थानीय लोगों ने अनीश अहमद को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने अनीश अहमद की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना पर पहुंची जायस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी।