विद्यालय उद्घाटन के साथ ही किया गया पत्रकारों का सम्मान
- लखनऊ।गोमती नगर के एक्सटेनशन विजय नगर बिहाइंड शालीमार वन वर्ल्ड लखनऊ में गायत्री मंत्रो के समापन के बाद “सेठ एम आर जयपुरिया” स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ किया गया।उद्घाटन कार्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर द्वारा फीता काटकर किया गया। अंत विद्यालय के उद्घाटन कर्ता द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे 13 पत्रकारों अश्वनी कुमार,मोनू वर्मा, इरफ़ान अब्बासी,पृथ्वीराज शर्मा,इंद्रेशप्रताप,राम सुमिरन,संतोष शर्मा,संतोष तिवारी,उपेंद्र यादव,राघवेंद्र सिंह,अनुराग सिंह, नीरज यादव और रवींद्र सिंह को शाल और डायरी देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने ने कहा कि समाज का आइना होते है।इन्ही के माध्यम से लोगो को दुनिय भर की बातो की जानकारी होती है।कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने भंडारे का भी आनंद उठाया।