4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
हरदोई। सांडी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक हरपालपुर से हरदोई आ रहा था। इसी दौरान बीच में किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक हरपालपुर थाना क्षेत्र हिता पुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। उसकी पहचान रिंकू पुत्र रामबक्स के रूप में हुई है।
सांडी थाना क्षेत्र के चचरापुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार चपेट में आ गया। भीषण हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया है कि युवक हरपालपुर से हरदोई आरटीओ कार्यालय लाइसेंस बनवाने जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे है, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। परिवार के मुखिया की मौत से हंसता- खेलता परिवार उजड़ गया है।
सांडी पुलिस ने बताया कि मृतक रिंकू हरपालपुर से हरदोई लाइसेंस बनवाने जा रहा था। इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।