शिव मूर्ति स्थापना हेतु निकाली गई सोभा यात्रा,की गई मूर्ति स्थापना

Share

 

बेनीगंज/हरदोई_कस्बे के मुराऊ टोला स्थित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिलाओं ने भाग लिया।

आशीष चित्रांशी रमेश श्रीवास्तव राम कुमार राठौर ने सपत्नीक इस सोभा यात्रा की अगुवाई की। यात्रा पश्चिम महादेव मंदिर सहित नगर के देव स्थानों से होती हुई स्थापना स्थल पहुचीं जहां विधि विधान के साथ मध्य प्रदेश के ओम कालेश्वर वा नैमिष धाम से लायी गयी प्रतिमाओ की वैदिक ढंग से पूजा अर्चना के साथ स्थापना की गयी।

सभासद अमित कुमार राठौर ने बताया यहां पहले से ही बने मंदिर में शिव भगवान व उनके परिवार की स्थापना की मनोकामना सभी ने की, जो सभी के सहयोग से आज पूरी हुई।

इसमें सभी के जन सहयोग की लोग सराहने करते दिखे। महेंद्र श्रीवास्तव अनुपम तिवारी विनोद यादव, राम कुमार राठौर, बिंदू श्रीवास्तव, छेदी लाल, कालिका प्रसाद, राम स्वरूप, पत्नी स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव मूलचंद्र, श्री प्रसाद, शिव प्रसाद, सुमित पाल, रामजी सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

निकली शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल खेल अपनी उमंग और भक्ति युक्त मस्ती के साथ भजनों पर थिरकते नजर आए।