जमुनिया गौशाला का हाल,गौवंश चारा के अभाव मे मिट्टी चाट चाट कर हुये बेहाल,जिम्मेदार चारा खाकर मालामाल 

Share

अहिरोरी/हरदोई_गौवंश संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने वाली बुलडोजर बाबा की सरकार में गौवंश कितना सुरक्षित हुये है।

इसकी बानगी आज विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत जमुनिहा में बने गौशाला में नजर आयी। यहां संरक्षित किये गये गौवंश इस हालत में पहुंच गए हैं जिन्हें चारा खाने की आदत ही छूट गयी मालूम हो रही है।

चारा के अभाव में बेचारी गौमाता जिनकी दम पर उत्तर प्रदेश में सरकार चल रही है। आज मिट्टी चाट कर अपना जीवन जीने को मजबूर हो गयी है। गौशाला के केयर टेकर ने बताया कि यहां भूसा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन जब कमरा खुलवाकर देखा गया तो मुश्किल से एक खाद वाले बैग में दो किलो भूसा निकला इसके अलावा कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी।

केयर टेकर ने यह भी बताया कि रात को गौवंश गौशाला से बाहर निकल जाते हैं सुबह वह किसानो की फसल खाकर फिर लौट आते हैं। इस पर पंचायत सेक्रेटरी विनय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गौशाला में चारा भूसा की कोई कमी नहीं है। सभी गौवंशों को समय से चारा भूसा दिया जा रहा है।

ऐसे में एक सवाल खड़ा होता है कि शासन से निर्धारित चारा की रकम आखिर कहां खर्च हो रही है।

यदि गौवंशों के चारा की रकम का घोटाला किया जा रहा है। तो ऐसे लोगों को चिंहित कर क्या बुलडोजर बाबा का बुलडोजर उनको जमींदोज कर जीरो टालरेंस की नीति कायम करेगी या खुल्ला सांड की तरह घोटाले के लिये छोड़ दिया जायेगा। खैर देखने की बात होगी कि इस गाैशाले की व्यवस्थाओं को जिम्मेदारों द्वारा कब तक सुधारा जाता है अथवा नहीं।