शराबी दूल्हा देख भड़की दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

Share

हरदोई। दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मामला पहुंचा कोतवाली

कोतवाली पिहानी के कस्बा मोहल्ला नगर मे बृहस्पतिवार की रात आई बारात मे नशे में धुत दूल्हे को देख शादी से इंकार कर दिया।

इससे पंचायत के बाद भी बात नहीं बन सकी और दुल्हन शराबी दूल्हे से शादी न करने की जिद पर अड़ी रही। मान-मनौवल होने के बाद भी लड़की पर कुछ परिणाम नहीं निकल सका।इससे बारात वापस लौट गई।

बरात मोहम्मदी तहसील के नया गांव जाट से आई थी दूसरी तरफ दूल्हे ने आरोप लगाया है कि शादी में स्टैंडिंग खाना तथा जबकि लड़की वालों ने कुर्सी पर खिलाया इसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ। जनातियो व बारातियों में जमकर मारपीट हुई । मामला पिहानी कोतवाली में पहुंच गया।

मोहम्मदी तहसील के नया गांव जाट से बरात कस्बे के मोहल्ला नागर में बारात आई थी। द्वारचार कार्यक्रम के बाद बाराती जनवासे में चले आए और शादी की तैयारी करने लगे।

जय माल की तैयारियां चल रही थी। रस्म अदायगी के दौरान दुल्हन को दूल्हे के पास से शराब की महक आने पर भड़क गई।

रिश्ता तय कराने वाले अगुआ को अपशब्द कह डाला। तो उसने फौरन शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया।

दुल्हन के इंकार करने पर दूल्हे सहित बारातियों और सगे संबंधियों का नशा काफूर हो गया। दूल्हे के पिता ने लड़की पक्ष से सम्मान की दुहाई देकर शादी के लिए गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन बात नहीं बनी। मान-मनौवल के लिए दोनों पक्षों में पंचायत बैठ गई।

शराबी दूल्हे के साथ जीवन नर्क होने का वास्ता कहकर लड़की भी शादी न करने की जिद पर अड़ी रही। इससे नशेड़ी दूल्हे की बारात सुबह बिना दुल्हन के लौट गई। शराबी दूल्हे से शादी न करने की जिद पर क्षेत्र में लड़की के हौसले की लोग दाद दे रहे हैं।

अभी लो वहीं दूसरी ओर दूल्हे का कहना है कि लड़की वालों ने स्टैंडिंग खाना नहीं किया। व उसके साथ बदतमीजी भी की । फिलहाल बरात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई।