ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर से सवारी ढोते मिले तो 10 हजार जुर्माना, दो ट्रैक्टर ट्राली व पिक अप डाले का हुआ चालान

Share

हरदोई पिहानी टैक्टर ट्राली ,डंपर व ट्रक से न करें यात्रा, आपके लिए हो सकती है जानलेवा–कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी

 

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी व अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह के नेतृत्व शाहाबाद तिराहा बस स्टैंड गोपामऊ पुलिस चौकी पर ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप डाले पर सवारियों को ले जा रहे वाहनों पर शिकंजा कसा।

पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली व एक पिक अप डाले का चालान सवारियां ढोने पर किया।

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि सहालक के चलते ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप से बरात ले जाने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालक बैंड बाजा डीजे तो लादते ही हैं, साथ में बजाने वाले भी बैठा लेते हैं। जो की बहुत ही खतरनाक है।

कस्बे में जगह-जगह जर्जर तार मौत बनकर नीचे लटक रहे हैं, किसी भी समय हादसा हो सकता है। 4 साल पूर्व करावा रोड पर डीसीएम पर लगे बैंड बाजा मे बिजली के तार टैच हो जाने से चार लोगो की जलकर मौत हो चुकी है।

अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ने कहा कि अब ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हाल में ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक में यात्रा न होने दिया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 

अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी दशा में यात्रा के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली या ट्रक का उपयोग न करें। अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए सुरक्षित साधनों का ही इस्तेमाल करें।

 

सड़क सुरक्षा को लेकर ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान —कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी

 

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया है कि विकासखंड पिहानी व विकासखंड हरियावि के अंतर्गत व कोतवाली पिहानी क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों की मदद से बैठक कर, लोगों को ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक, पिकअप डाला पर यात्रा न करने की अपील की जाएगी। ग्रामीणों को यातायात संबंधित जागरूक किया जाएगा।