Lucknow: शादी समारोह में लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

Share

लखनऊ । मडिय़ांव स्थित गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी किसान यूनियन से जुड़ा है। जिसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर और चार खोखे बरामद हुए हैं।

इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मडिय़ांव मुतक्कीपुर में भारत लॉन है। जहां सोमवार रात दीपक पाण्डेय की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए चिनहट रहमानपुर निवासी अमित कुमार द्विवेदी दोस्तों संग आया हुआ था। बारात आने के बाद लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। अमित भी दोस्तों संग एक जगह खड़ा हुआ था। अचानक से उसने कमर में लगी रिवॉल्वर निकाल ली।

जिसमें गोलियां भरने के बाद आरोपी ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने से डीजे पर डांस कर रहे लोग दहशत में आ गए। फायरिंग किए जाने का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। जिसे लखनऊ पुलिस के हैण्डल पर ट्वीट किया गया। वीडियो अपलोड होने के साथ ही पुलिस फुटेज में नजर आ रहे व्यक्ति की तलाश में जुट गई।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित कुमार द्विवेदी के तौर पर हुई है। जो किसान संगठन से जुड़े होने का दावा कर रहा है। आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिली है। जिससे फायरिंग की गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि अमित का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।