असलहा सटाकर सर्राफ से जेवरात भरा बैग लूटा,की फायरिंग

Share

दुकान बंद कर घर लौट रहा था सर्राफ, घर के पास हुई घटना

लखनऊ । गुड़ंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफ का बैग लूट कर फरार हो गए। घटना के समय पीडि़त दुकान बंद कर घर लौट रहा था। सर्राफ से बाइक सवार बदमाशों ने 12 लाख के जेवर लूट लिए। वारदात सर्राफ के घर से चंद कदमों की दूरी पर हुई। दो बाइक से आए तीन बदमाशों ने विरोध करने पर सर्राफ की कनपटी पर असलहा सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी। फिर बाइक पर बैठ कर भाग निकले। सर्राफ ने लुटेरों को भागते देख शोर मचाया। हल्ला होने पर एक युवक मदद के लिए दौड़ पड़ा। जिसे पीछा करते देख असलहे से लैस बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में युवक किसी तरह से बच गया। वहीं, वारदात की सूचना पर डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी टीम के साथ पहुंच गए।

तीनों बदमाशों के चेहरे पर था नकाब

मिश्रपुर गांव निवासी नरेश सिंह की मिश्रपुर डिपो में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रात 8.15 बजे करीब उन्होंने दुकान बंद की थी। नरेश के मुताबिक दुकान बंद करने के साथ ही वह जेवर बैग में रख कर घर ले जाते थे। मंगलवार रात भी वह रोज की तरह बाइक से घर लौट रहे थे। मिश्रपुर गांव के करीब पहुंचने पर दो बाइक से तीन लोग पीछा करने लगे। नरेश कुछ समझ पाते। उससे पहले ही बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। सर्राफ के मुताबिक बदमाशों के चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था।

एक बदमाश बाइक से उतर कर उनके पास आ पहुंचा और बैग छीनने लगा। विरोध करने पर असलहा निकाल कर नरेश की कनपटी से सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद बदमाश बैग छीन कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि बैग में करीब 12 लाख के गहने थे। डीसीपी उत्तर सै. कासिम आब्दी ने बताया कि नरेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही घटनास्थल के पास लगी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।