अस्पताल में आपरेशन क़े दौरान महिला की हुई मौत 

Share

 

 

 

 

अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज जामों रोड स्थित केया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।जहां पर हॉस्पिटल में इलाज कराने आई गौरीगंज थाना क्षेत्र के पूरे उसरहन गांव के निवासी राम मिलन की पत्नी कंचन को डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया का ओवरडोज दे दिया गया जिससे लगभग 30 वर्षीय विवाहिता की अस्पताल में ही मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टरों द्वारा मामले को बढ़ता देख जबरदस्ती प्राइवेट एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की जाने लगी। जिलास्पताल ले जाते समय परिजनों को गुमराह कर बोला गया की पीजीआई ले जाना पड़ेगा और परिजनों को एम्बुलेंस से उतार दिया गया और लखनऊ के लिये जबरन रवाना हो गये। परिजनों द्वारा जामों बाजार में एम्बुलेंस को रोक लिया गया और वापस अस्पताल लाया गया जहां पर परिजनों नें बड़ा आरोप लगाते हुये बताया की पुलिस वाले हम लोगों क़े ना चाहते हुए भी।जबरदस्ती शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर चले गये।और महिला के दो बच्चे हैं एक करीब दस साल का वा एक लगभग पांच साल कि बेटी है।वहीं सीएमओ अमेठी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच करने के लिये टीम गठित कर दी गई है।

परिजनों नें डाक्टरों क़े ऊपर लगाया गंभीर आरोप 

वहीं परिजन मांग पर अड़े हुये हैं कि अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई कि जाय।लोगों का कहना है कि ये प्राइवेट अस्पताल, का मालिक जिला अस्पताल में करीब 10 वर्षो से अधिक तैनात डॉ, पीतांबर कनौजिया का है। लोगों नें आरोप लगाते हुये यह भी बताया कि जिला अस्पताल में कोई इनके पास इलाज कराने जाता है तो बाहर कि कमीशन कि दवाएं लिख देत हैं।जिससे मरीजों क़े पास पैसा ना होने की वजह से वापस घर लौट जाते है।