मलबे के नीचे दबी कईं गाडिय़ां,लोगों ने मुर्दाबाद के लगाए नार
लखनऊ । सपा नेता फहद यजदान की हजरतगंज स्थित यजदान बिल्डिंग को गिराते समय शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। ध्वस्तीकरण के दौरान बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया जिसके चलते कई दोपहिया गाडिय़ां मलबे में दब गईं। उधर, हादसे के बाद लोगों ने कई मजदूरों के भी दबने की आशंका जताई थी जिसकी जानकारी होते ही सेंट्रल जोन की पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
फायर ब्रिगेड व पुलिस ने किया रेस्क्यू, कोई जनहानि नहीं
काफी देर जांच के बाद पता चला कि मलबे के नीचे सिर्फ दो पहिया वाहन ही दबे हैं। कोई भी मजदूर व अन्य व्यक्ति हादसे की चपेट में नहीं आया है। हालांकि, इस हादसे में एलडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारियों का कहना है कि जिसका जो भी नुकसान हुआ है। उसकी पूरी भरपाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से लोगों की जान भी जा सकती थी। उनका यह भी आरोप है कि घटना के बाद एलडीए की टीम और ठेकेदार वहां से भाग निकले। आस-पास के रहने वालों ने प्रशासन और डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा भी किया।
हादसे से अधिकारियों के फूल गए थे हाथ-पांव
यजदान बिल्ंिडग का हिस्सा गिरने का मैसेज सोशल मिडिया पर तेजी वायरल होने लगा। वायरल मैसेज में मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की जानकारी लिखी थी। यह देख पुलिस, एलडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
आनन-फानन में सभी मौके पर पहुंचे। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर का कहना है कि सूचना के बाद सेंट्रल जोन के सभी बड़े अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों को फायर विभाग की टीम के साथ मौके पर रेस्क्यू के लिए भेजा गया।
मजदूरों के घायल होने की बात पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी इमरजेंसी के लिए कर दी गई। काफी देर जांच के बाद पता चला कि मलबे के नीचे सिर्फ वाहन दबे हैं। मजदूर व अन्य किसी भी व्यक्ति को कोई भी चोट नहीं आयी है।