बीकेटी दे रहा नशामुक्ति का बड़ा संदेश: कौशल किशोर

Share

आज वितरित की गई 111 नशामुक्त रजाइयां

लखनऊ।इन दिनों ब्लाक बी के टी नशा मुक्ति का बड़ा संदेश दे रहा है तो इस अवसर पर नशा मुक्त 111 रजाईओ का वितरण भी किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे केंद्र सरकार के मंत्री तथा मोहनलालगंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद कौशल किशीर ने कहा कि भारत को अगर विश्वगुरु के रूप में पुनः देखना है तो हम सबको सबसे पहले हिन्दुस्तान को नशामुक्त बनाना होगा।इन्होंने कहा कि इन दिनों “आंदोलन-अभियान कौशल का” चल रहा है।इस आयोजन मे सबसे शानदार व बेहतर कार्य लखनऊ, विशेषकर बख़्शी का तालाब में हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीकेटी पूरे देश को नशामुक्ति का बड़ा संदेश दे रहा है यह बात जरूर इतिहास के पन्नो में धरोहर बनेगी।
नशामुक्त समाज आंदोलन के प्रणेता कौशल किशोर द्वारा रविवार को आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकेटी में नशामुक्त रजाई वितरण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आंदोलन के जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल व ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही ‘नशामुक्ति का अमृत कलश यात्रा’ को ऐतिहासिक करार दिया गया।
इसी आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर (28 वर्ष) की मौत अत्याधिक शराब पीने से हुई थी। उस घटना के बाद हमारे सांसद ने भारत में नशे के खिलाफ एक आंदोलन खड़ा किया। आज पूरे भारत में लोग नशे को तिलांजलि दे रहे हैं। विभिन्न राज्यों में बच्चे और युवा आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प ले रहे हैं। हमारे बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में यह आंदोलन अपनी पराकाष्ठा पर है।
विधायक ने आगे कहा कि आंदोलन की सफलता से कुछ लोगों को बड़ा कष्ट है।ऐसे असामाजिक लोग ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र सिंह चौहान का विरोध ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि नागेन्द्र को आधी रात में फोन और मैसेज करके परेशान करते हैं। ऐसे लोग समाज और राष्ट्र के दुश्मन है। हम लोग नशामुक्त समाज आंदोलन के साथ खड़े हैं।
केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने बीकेटी के विभिन्न गांवों से आये 111 गरीबों को नशामुक्त रजाई भेंट की। इस भीषण ठंड में बेहतरीन रजाई पाकर लोगों के चेहरे ख़िल गए। समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को ब्लॉक प्रभारी नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। वहीं, जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल ने सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए। जबकि आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन चित्रांश अग्रवाल ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
नशामुक्त रजाई वितरण समारोह में बीकेटी नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू, भाजपा नेता सदाशिव मिश्रा, जगदम्बा त्रिपाठी, नशामुक्त सेनानी अभिषेक अवस्थी, अनुपम शुक्ला, विजय बहादुर सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेक प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे।