ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
लखनऊ।विकास खंड गोसाईगंज के गांव बरकत नगर भट्ठी मे दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की ओर से गांव के ही क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में मुख्यअथिति के रूप में विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत उपस्थित रहे।विधायक द्वारा ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया गाय ।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए विधान ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक श्रेष्ठता के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें प्रतियोगी भावना को भी बढ़ावा मिलता है इसी के साथ खेलो मे रुचि रखने वाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का का अवसर भी मिलता है ।विधान ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी न सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश का नाम रोशन करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में विजई नहीं हुए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे मेहनत करे और अन्य कार्यक्रम मे में सफलता अर्जित करें।
इसी के बाद एन वाई के के राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि संपन्न हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम कुलदीप, द्वितीय अतुल कुमार तथा तृतीय स्थान कुलदीप रावत ने हासिल किया है। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदय राज यादव,को मिला तो अजीत चौहान दूसरे स्थान पर रहे,।राज सिंह के तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी महिमा राय को प्रथम कुमारी खुशी कनौजिया को द्वितीय तथा लवलेश कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार समूह गेम प्रतियोगिता में कबड्डी की विजेता टीम गोसाईगंज तथा उपविजेता टीम भट्टी बरकत नगर रही । वालीबाल की विजेता टीम भट्टी बरकत नगर तथा उपविजेता टीम बेली रही । सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी, टी शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पीटीआई होमगार्ड विजय यादव एवं ए एस एकेडमी के निदेशक अजीत कुमार की उपस्थिति प्रमुख रही। जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा की नेहरु युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को उनके कौशल के आधार पर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करता रहा है । उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं उन्हें जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा । प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों की उपस्थिति रही ।