Lucknow लखनऊ। दीपावली त्योहार के अवसर पर पटाखों की निकली चिंगारी से अलग-अलग क्षेत्रों में मकान, ट्रामा सेंटर की पार्किंग, गोदाम सहित 73 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। आग से एक युवक का चेहरा झुलस गया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पाया, इससे बड़ी घटनाएं होने से बच गईं।
चौक के लाजपत नगर में किरण परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती हैं। गुरुवार बृहस्पतिवार रात दो बजे वह और परिवार के चार लोग सो रहे थे। तभी धुंए के घुटन के कारण सभी की आंख खुल गईं। आनन फानन लोग चीख पुकार मचाते हुए मकान के बाहर भाग गए। जबकि सौरभ सिंह दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने पहुंच गए।
वह पहली मंजिल पर पहुंचे ही थी कि आग की लपट से उनका चेहरा जल गया। दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। परिजनों ने सौरभ को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे में सभी लोग बच गए।
शहरभर में कुल 26 घटनाए सामने आयी
सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक एक और दो नवंबर तक शहरभर में कुल 26 घटनाए सामने आयी है। इनमें अग्निशमन केन्द्र हजरतगंज अन्र्तगत में चार, अग्निशमन केन्द्र चौक के अन्र्तगत पांच, इन्दिरानगर तीन, गोमतीनगर चार, आलमबाग पांच, सरोजनीनगर तीन व पीजीआई और बीकेटी में एक-एक आग की घटनाएं सामने आयी है। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
अग्निकांड की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कुल 29 छोटे-बड़े अग्निशमन वाहनों को आवश्यकतानुसार मुस्तैद किया गया था। गौरतलब है बीते वर्ष दीपावली त्योहार के दिन लखनऊ में कुल 27 अग्निकांड घटित हुई थी।
ट्रामा सेंटर की पार्किंग में रॉकेट गिरने से लगी आग
ट्रामा सेंटर की पार्किंग में गुरुवार रात काफी दिन से खड़ी कार में लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल ने आग की चपेट में आने से अन्य गाडिय़ों को बचा लिया। हादसे से वहां अफरा तफरी मच गई।
दो गाडिय़ों के मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ चौक के मुताबिक पार्किंग में कार काफी दिन से खड़ी होने के कारण उसमें कूड़ा जमा हो गया था। इस कारण आग ने तेजी से कार को अपनी चपेट में ले लिया।
सेनेटरी गोदाम रॉकेट से जला
नाका के राजेंद्र नगर स्थित सेनेटरी के गोदाम में रॉकेट के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाडिय़ों से आग बुझा ली। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़े : बेवफाई : गैंगरेप के बाद की गई महिला की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार
आरा मशीन का गोदाम धधका
ऐशबाग में शनि मंदिर के पास आरा मशीन के गोदाम में आ लग गई। आग लगने का कारण रॉकेट गिरना बताया जा रहा है। एफएसओ राम कुमार के मुताबिक लकड़ी से आग तेजी से फैल रही थी।
आग बुझाने में अगर जरा सी भी देर होती तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के चार गाडिय़ों से आग बुझा ली गई।
आशियाना में दो दुकानें जलीं
आशियाना में गुरुवार रात प्रियम प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर राख हो गए। देखते ही देखते आग और विकराल हो गई। सूचना पर आलमबाग, पीजीआई व सरोजनीनगर फायर स्टेशन से चार दमकल मौके पर पहुंच गई। एक घंटे की मशक्कत कर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
सर्वेंट क्वार्टर जला
चिनहट के सिंह एंड संस फैक्ट्री का सर्वेंट क्वार्टर बृहस्पतिवार रात जल कर राख हो गया। लपटों को देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। फैक्ट्री में व्हीकल पार्ट्स बनते हैं। गोमतीनगर एफएसओ सुशील टीम के साथ एक दमकल लेकर पहुंच गए। अग्निशमन कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग फैक्ट्री तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता।
कबाड़ की दुकान में लगी आग
आलमबाग में गुरुवार देर रात कबाड़ की दुकान में आग लग गई। कबाड़ से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना पर आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की लपट देख सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एक दमकल और मंगा ली।
अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं चौक के पीर बुखारा स्थित सॉस बिल्डर प्रा. लि. के एन्क्लेव के फ्लैट में भुवनेश अवस्थी रहते हैं। गुरुवार रात उनके फ्लैट की छत पर जमा कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते लपट निकलने लगी। दमकल ने तीन गाडिय़ों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मूर्ति की दुकान धधकी
सआदतगंज स्थित लकड़ी मंडी में अमित कुमार गुप्ता की अवध मूर्ति कोलकाता कला केंद्र नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान में आग लग गई।
एफएसओ चौक ने बताया कि नौ गाडिय़ों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे में आग बुझा ली। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
यहां भी लगी आग:
—अमीनाबाद के गणेशगंज में घर व दुकान में आग कोई जनहानि नहीं हुई।
—उदयगंज तिलकपुरा घर के द्वितीय तल पर रखे टेंट के सामान में लगी आग पर दो गाड़ियों ने पाया काबू।
—मदेयगंज के पुराना पक्का पुल के तार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
—अकबरी गेट सर्राफा मार्केट बेसमेंट में कूड़े में लगी आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
—विनम्रखंड-2 प्रेमा गर्ल्स पीजी कालेज के पास खाली प्लॉट में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
—गोमतीनगर के विराटखंड में मकान के चौथे तल पर सटरिंग के सामान में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
—कृष्णानगर के संभाखेड़ा में घर में लगी आग, कोई जनहानि नहीं।
-राजाजीपुरम जंगल व खाली प्लाट में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– गोमतीनगर विस्तार टीनशेड झोपड़ी में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– नन्दपुर थाना चिनहट सिलेंडर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विकल्प खण्ड मल्हौर चिनहट ग्रीन गैस में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– तखवा चौराहा थाना विभूतिखण्ड के पास आग, गाड़ी रास्ते से हुई वापस।
– विकास खण्ड-3 गोमती नगर घर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विभवखण्ड-1 खाली प्लॉट कूड़े के ढेर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– 3/8 विवेक खंड गोमतीनगर घर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विजय खंड 2/302 में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
-राजाजीपुरम जंगल व खाली प्लाट में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– गोमतीनगर विस्तार टीनशेड झोपड़ी में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– नन्दपुर थाना चिनहट सिलेंडर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विकल्प खण्ड मल्हौर चिनहट ग्रीन गैस में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– तखवा चौराहा थाना विभूतिखण्ड के पास आग, गाड़ी रास्ते से हुई वापस।
– विकास खण्ड-3 गोमती नगर घर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विभवखण्ड-1 खाली प्लॉट कूड़े के ढेर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– 3/8 विवेक खंड गोमतीनगर घर में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।
– विजय खंड 2/302 में आग, कोई जनहानि नहीं हुई।