अमेठी जनपद के थाना अमेठी क्षेत्र के अंतर्गत 28,6,2024 को सनसनीखेज में हुई अजय सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर मोनू पासी वा एक अन्य के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।जिसमें दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी।की शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। वही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नामजद आरोपी के शव के बगल रखे एक थैला से सल्फास की मिली सीसी
वही अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है। जिसकी पहचान अजय सिंह के हत्या के आरोपी मोनू पासी के रूप में हुई है। और शव के पास से रखें एक थैले से सल्फास की सीसी भी मिली है। लेकिन फिर भी मृत्यु का कारण जानने के लिए। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा। और पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।