किसान यूनियन के नेता पर 50 हजार गबन का आरोप
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के नेता ने एक व्यक्ति के 50 हजार रुपए ठगने का काम किया है। गोसाईगंज क्षेत्र के गांव नवाब अली का पुरवा निवासी बालाराम के अनुसार उनसे क्षेत्र के ही गांव सल्लाही खेड़ा मजरा मोहरी खुर्द निवासी हरिपाल सिंह यादव ने 50 हजार रुपए गोसाईगंज थाने से काम करवाने के नाम पर लिए थे।
उनके मन मे बे- इमामनी आ गई। अब वे शिकायत कर्ता के रुपए वापस करने के नाम पर तमाम प्रकार की बहाने बाजी कर रहे है। हरिपाल ने उससे गोसाईगंज थाने से काम कराने के नाम पर 90 हजार रुपए लिए थे।उस समय उन्होंने कहा था कि काम न होने पर पूरे रुपए वापस मिल जायेगे लंबा समय बीत गया काम नहीं हुआ रूपयो को लेकर नियत मे खोट आ गई है।
रुपए वापस न करना पड़े इसी जुगाड़ से हरिपाल ने झूंठ का सहारा लिया,कहा कि पूरे रुपए भाग दौड़ मे खर्च हो गए।इस मामले मे पीड़ित का कहना है कि बहुत जाने पर हरिपाल से किसी प्रकार 40 हजार रुपए वापस मिल पाए है। शेष रकम 50 हजार रुपए देने से उनकी ओर से इंकार किया जा रहा है।