मदरसा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन ,पांच साल से नहीं मिल रहा मानदेय

Share
 लखनऊ। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने बीते पांच सालों से अधिक समय से मानदेय न मिलने से आक्रोशित शिक्षकों ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले सोमवार को लखनऊ के ईकोगार्डेन पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। मदरसा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।

मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार,सौंपा ज्ञापन

मदरसा शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने बताया कि वेतन नहीं मिलने की वजह से शिक्षक भुखमरी व इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से घोर लापरवाही बरती जा रही है। शिक्षकों को पिछले पांच सालों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।
उनकी मांग है कि उत्तर प्रदेश के 21546 शिक्षकों का सत्र 2017 -18 से लेकर अब तक का समस्त बकाया वेतन का भुगतान व महंगाई को देखते हुए मानदेय बढ़ोतरी करते हुये वेतन भुगतान प्रतिमाह किया जाए। शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत सरकार से हमारी समस्याओं को हल करा सकते हैं। इस संबंध में कई बार भारत सरकार को पत्र भी लिखा है लेकिन अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।
अधिकारी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को वेतन न देकर सरकार की छवि को धुमिल करने में लगे हैं। इसके अलावा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा, प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी,  प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनन्त सिंह,  उपाध्यक्ष मोहम्मद रहीस अजहरी सलीम अहमद, इजहरुल हसन,  कन्नौजिया, अशरफ, गुफरान, फैजान,  अब्दुर्रहमान , राजेश यादव , वाहिद, डाक्टर बशीर उद्दीन , सरफुद्दीन, अकरम, डा. मोहम्मद आसिफ, राशिद , मजहर अली, मेराज अंसारी, तौसीफ, जुल्फि़कार, गुफरान, तबरेज, शादाब, नूर अहमद, विनय कुमार, फैयाज, अनीस मालिक समेत उत्तर प्रदेश के हजारों मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई की ड्रीम योजना

प्रदेश महासचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल रही है। इसी पर विश्वास कर मदरसा शिक्षकों ने मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए समाज के लोगों को समर्थन के लिए भरसक प्रयास भी किया था।
उन्होंने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की ड्रीम योजना थी। जिसके माध्यम से उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का सपना देखा था। प्रदेश उपाध्यक्ष रहीस अजहरी व  प्रदेश मीडिया प्रभारी अनन्त प्रताप सिंह  ने बताया कि यदि शीघ्र ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी।