UP: मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, पुलिसकर्मियों को अब 500 रुपया बाइक भत्ता

Share

सात अमर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस

लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सात अमर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

उन्होंने पुलिस के बलिदान को याद करते हुए पुलिस कर्मियों को मिलने वाले दो सौ रुपये साइकिल भत्ते की जगह अब 500 सौ रुपया मोटर साइकिल भत्ता देने की घोषणा की। वहीं डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले साढ़े पांच सालों में पुलिस का डीएनए में बदलाव हुआ है। जिससे पुलिस की सक्रियता के चलते प्रदेश में जातीय और संप्रदायिक हिंसा नहीं हुई।

सरकार अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे जांबाज पुलिस कर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें निरन्तर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने प्रदेश के शहीद पुलिसजन के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके कल्याण तथा उनकी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। हमारी सरकार अपराध तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में शातिर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसा गया है।

इसमें पुलिसकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हम पुलिसजनों की काफी मांग को पूरा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, शांति-सौहार्द स्थापित करने, विशेषकर मातृशक्ति की सुरक्षा में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को को ई-पेंशन से जोडऩे का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इन सभी के मेडिकल भत्ते के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया है।

पुलिस महानिदेशक पांच लाख रुपया तक मेडिकल भत्ता देने के लिए अब अधिकृत हैं। अब पुलिसकर्मियों के पांच लाख रुपये तक के मेडिकल भत्ते की स्वीकृति का अधिकार डीजीपी को दिया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद,पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर समेत अन्य पुलिस अफसर,पुलिस कर्मी व शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *