तीन देशों की सरहद पार कर भारत आयी सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किले,प्रेम कथा या फिर साज़िश

Share

फौजियों को भी भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

लखनऊ। तीन देशों की सरहद पार कर भारत दाखिल हुई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को एटीएस ने नोएडा में सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है। सीमा के साथ उसका एक बेटा और प्रेमी सचिन भी है। सीमा जासूस है या प्रेमिका? 15 दिन बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। उसके चाचा और भाई के पाकिस्तानी आर्मी में होने पर सवाल किए। इसके बाद देर रात सीमा को वापस घर छोड़ दिया गया।


पाकिस्तानी महिला को एटीएस ने सेफ हाउस में किया शिफ्ट, घंटों पूछताछ

एटीएस दूसरे दिन मंगलवार सुबह सीमा, सचिन और उसके पिता को पूछताछ के लिए ले गई थी। फिर सेफ हाउस में भेज दिया गया। मुंबई पुलिस को सीमा को पाकिस्तान भेजने और 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंगलवार को दोनों से 11 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की गई है। इसके बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया।

एटीएस के अफसर सीमा का पॉलिग्राफी टेस्ट कराने पर भी विचार कर रहे हैं। वहीं नोएडा में एटीएस का सेफ हाउस है। यहां सीमा, उसके एक बेटे, सचिन और सचिन के पिता को रखा गया है। सीमा के बाकी 3 बच्चे सचिन के घर पर हैं।

वहीं नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक से दो दिन में ही मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स नोएडा पुलिस के लेटर के बाद पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क कर सकती है।

इसके बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जा सकता है। अगर वह जासूस निकलती है तो सिर्फ उसके चार बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाएगा। जबकि सीमा और सचिन दोनों को जेल भेजा जाएगा।

पूछताछ के दौरान लगातार रोती रही सीमा

एटीएस ने सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला है। जिसमें अधिकतर दिल्ली एनसीआर के लोग जुड़े मिले हैं। सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से भारतीय सेना के कुछ जवानों को भी फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी गई थी। एटीएस सूत्रों ने बताया कि सीमा अपने कई बयानों से पलटी है।

पूछताछ के दौरान वह लगातार रोती रही। सीमा और सचिन ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया है। पाकिस्तान आर्मी में भाई व चाचा के होने पर किए गए सवाल पर सीमा चुप्पी साधे रही। वहीं सीमा कई सवालों पर एटीएस को गुमराह भी करती रही। वहीं आईबी की एक टीम इस पूरे केस की छानबीन करने के लिए नेपाल भी जा रही है। यह टीम सीमा और सचिन के अब तक के दिए गए बयानों को एक-एक करके वेरिफाई करेगी। आईबी को शक है कि सीमा को 4 बच्चों सहित नेपाल बॉर्डर पार कराने वाली कहानी में पर्दे के पीछे कोई और भी व्यक्ति है। वह व्यक्ति प्रभावशाली है, जिसने सीमा की भारत में एंट्री करवाई।

सीमा की एंट्री पर एसएसबी से आईबी ने मांगी रिपोर्ट

सीमा ने अपने 4 बच्चों के साथ भारत में एंट्री कैसे की? इसे लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) से रिपोर्ट मांग ली है। सीमा बिहार के सीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आई थी।

इस बॉर्डर की सुरक्षा में एसएसबी तैनात है। आईबी ने पूछा है कि जब सीमा और उसके 4 बच्चों के पास टूरिस्ट वीजा नेपाल का था तो वो बॉर्डर क्रॉस करके भारत में कैसे घुस गई? कहां गड़बड़ी हुई है? यह चूक है या कोई साजिश?

कैसे मिले सचिन और सीमा

जानकारी के अनुसार सीमा और सचिन की बातचीत वर्ष 2019 में कोरानाकाल के दौरान हुई थी। दोनों की बातचीत ऑनलाइन पबजी खेलने के दौरान हुई और वह घंटों एक-दूसरे से बात करने लगे।

इस दौरान करीब चार महीने बीतने के बाद, दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किया और ऑडियो-वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगे। कथित तौर पर कुछ समय बीतने के बाद जनवरी 2021 में दोनों ने अपने प्रेम का इजहार किया। बीती 13 मई को सीमा हैदर को अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई।

इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में सचिन के घर आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगातार लगता रहा है। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा आने से पहले वह पाकिस्तान से दुबई गई फिर वहां से नेपाल आई। इसके बाद नेपाल से अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसपैठ की।