आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार , विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की थी तैयारी   

Share

देश की तबाही की खाई थी शपथ, 25 हजार का घोषित था इनाम        

लखनऊ । यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी फैजान बख्तेयार को बुधवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एटीएस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। वह आईएसआईएस के उस गैंग में शामिल था, जिसने भारत में तबाही की शपथ खाई थी और एक समूह बनाकर विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।

समूह बनाकर विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी

एटीएस के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सूचनाएं मिल रही थीं कि नवंबर में एटीएस द्वारा दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त फैजान बख्तेयार अलीगढ़ में ही कहीं छिपा है। आरोपी फैजान ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ से आईएसआईएस की मदद करने की शपथ ली थी।

उसने अपने पूर्व में गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर अलीगढ़ में आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार किया और अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ा गया। मूल रूप से प्रयागराज निवासी फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वी. हाल रूम नंबर एम-9 में रह रहा था। फैजान ने पूछताछ में बताया कि वे लोग देश में आतंकी गतिविधियां करना चाहते थे।

पिछले दिनों पकड़े गए एएमयू  से पकड़े गए आतंकी छात्र अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारीक, वजीहुद्दीन के साथ मिलकर फैजान बख्तियार भी काम कर रहा था। लेकिन इनकी गिरफ्तारी के बाद फैजान छिप गया था। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने ही पूछताछ में फैजान का नाम एटीएस को बताया था। उनका नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। वह लोग लगातार अपनी टीम बना रहे हैं और बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई के बाद वह शांत थे। एटीएस का एक्शन बंद होने का इंतजार कर रहे थे।