लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित गल्ला मंडी के पास परचून दुकानदार पर विवाद के बाद पहुचें गैंगस्टर ने क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर उस पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या की थी। पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित अहिबरन रोड निवासी दीपू पर एक्सयूवी चढ़ाने वाले मदेयगंज पतौरागंज निवासी साहिल सोनकर और त्रिवेणीनगर तीन निवासी उसके साथी अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
घटना में शामिल उसके एक साथी ऋषभ को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। साहिल सोनकर के खिलाफ हसनगंज से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई है। जबकि ऋषभ और अनुज के खिलाफ अलीगंज थाने से गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह एक पारिवारिक शादी समारोह में था।
इसी बीच ऋषभ और अनुज ने विवाद की सूचना दी थी। दोनों की सूचना पर अधिवक्ता भाई की कार लेकर मौके पर पहुंचा। जहां विवाद बढ़ने पर कार चढ़ा दी। साहिल, ऋषभ और अनुज इलाके में वर्चस्व के लिए आए दिन मारपीट करते थे। यह लोग दुकानदारों से लेकर ठेला लगाने वालों से हफ्ता वसूलते थे। इन लोगों ने रविवार तड़के मारपीट की घटना के बाद लोगों में दहशत कम न हो इसके चलते कार चढ़ाने की धमकी दी। जिसके बाद टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों के पथराव करने पर भागते वक्त दीपू पर गाड़ी चढ़ाते हुए चले गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि साहिल के खिलाफ लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास समेत नौ मामले दर्ज हैं। वहीं ऋषभ और अनुज के खिलाफ तीन-तीन मामले दर्ज है।
सीतापुर रोड निवासी राकेश के मुताबिक भाई दीपू शनिवार रात आजमगढ़ से भाड़ा उतार कर घर आ रहा था। घर के पास ही पाल चाय की दुकान पर एक मित्र के मिलने पर रुक गया। इस दौरान कार सवार युवकों से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद भाई डाला लेकर घर आ गए। इसी बीच पीछे से कार सवार युवक आए और भाई से हाथापाई शुरू कर दी।
शोर सुनकर भाई मुकेश के साथ नीचे आया और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। इसके कुछ ही देर बाद कार सवार एक युवक 10-12 लड़के लेकर आया और दोबारा विवाद शुरू कर दिया। हम लोग बचाव करते इससे पहले ही हम लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे भाई दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया था। हम और मुकेश घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर एकत्र आसपास के लोगों ने अस्पताल ले गए। जहां दीपू को मृत घोषित कर दिया गया।