एसटीएफ ने महाराष्टï्र पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आरोपियों को दबोचा
लखनऊ। महाराष्टï्र के मुम्बई में बैंक कर्मी से चाकू दिखाकर 11 लाख की लूटपाट करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने आलमबाग लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के लाखों रुपये बरामद हुए हैं।
29 अक्टूबर 2022 को बेसीन कैथोलिक को-आपरेटिव बैंक भिवंडी शाखा के कर्मचारी से कैश ले जाते समय बाइक सवार व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर 11 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
मामले में थाना भिवंडी शहर मुंबई महाराष्ट्र की पुलिस ने केस दर्जकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से अनुरोध किया था। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आलमबाग चौराहे के निकट सीएनडब्ल्यू रोड रेलवे यार्ड के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम अरशद मोहम्मद निवासी अजमेर नगर, नारपोली पुलिस स्टेशन के पास भिवंडी ठाणे मूलपता ग्राम साईं बगदाद मल्लावां हरदोई व अब्दुल सईद निवासी कनेरी भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र मूल पता अवसान कुईंया जिला सिद्धार्थनगर बताया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से बैंक लूट के 03 लाख रुपये, दो मोबाइल व आधार कार्ड बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड के लिए लखनऊ न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।
रेकी कर वारदात को दिया अंजाम
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अरशद ने बताया कि सईद और सैफ के साथ मिलकर बेसीन कैथोलिक को-आपरेटिव बैंक के कर्मचारी से लूटपाट का प्लान बनाया गया। 29 अक्टूबर को बेसीन कैथोलिक को-आपरेटिव बैंक के दो कर्मी बाइक से निकले थे। सूनसान जगह देख बाइक सवार अरशद और सईद ने चाकू दिखाकर रोक लिए और जान से मारने की धमकी देकर पैसे भरे बैग को लूट लिया।
अरशद ने बताया कि लूट के 11 लाख रुपयों में से तीन लाख सैफ को दिया गया। बाकी के चार-चार लाख रुपये हम लोगों ने बांट लिए। गिरोह सरगना के अनुसार चार लाख रुपये में से लगभग 1 लाख रूपये अपने रूम के किराये, मुम्बई से लखनऊ के एयर टिकट व अन्य खर्चों में खर्च कर दिया।